police reached ashram early morning in sitapur murder accused arrested who was living as baba by changing his identity सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस, पहचान बदलकर रह रहा हत्‍यारोपी बाबा गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police reached ashram early morning in sitapur murder accused arrested who was living as baba by changing his identity

सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस, पहचान बदलकर रह रहा हत्‍यारोपी बाबा गिरफ्तार

  • सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। बाबा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट था। करीब 24 साल पहले हुई एक युवक की हत्‍या में निचली अदालत से राहत मिलने के बाद से ही आरोपी संजय उर्फ मौनी बाबा गायब हो गया था। वह अपनी पहचान बदलकर आश्रम में रह रहा था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, सीतापुरThu, 13 Feb 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस, पहचान बदलकर रह रहा हत्‍यारोपी बाबा गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में एक हत्‍यारोपी पहचान बदलकर बाबा बन गया था। वह पिछले कई सालों से एक आश्रम में रह रहा था। गुरुवार की सुबह-सुबह आश्रम पहुंची पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। बाबा के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट था। करीब 24 साल पहले हुई एक युवक की हत्‍या में निचली अदालत से राहत मिलने के बाद से ही आरोपी संजय उर्फ मौनी बाबा गायब हो गया था और अपनी पहचान बदलकर आश्रम में रह रहा था। उधर, पीड़ित पक्ष ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। हाई कोर्ट के तलब करने पर आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो वारंट जारी हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गुरुवार को कहीं से मिली सूचना के आधार पर आरोपी संजय को खोजते हुए आश्रम पहुंची जहां वह बाबा बनकर रह रहा था।

सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में स्थित इस आश्रम में पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस सीधे बाबा बनकर रह रहे संजय के पास पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। संजय हत्‍या के जिस मामले में आरोपी है वो साल-2001 में सीतापुर के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में हुई थी। रामपुर कलां पुलिस ने बताया कि 2001 में एक युवक की हत्या में संजय उर्फ मौनी बाबा और एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया था।

ये भी पढ़ें:यूट्यूबर की शादी में घुस गया तेंदुआ, मची चीख-पुकार, दरोगा को पंजा मारा; 3 घायल

निचली अदालत से राहत मिलने के बाद से यह क्षेत्र से फरार था। पीड़ित पक्ष की ओर से हाई कोर्ट में अपील की गई थी। हाई कोर्ट द्वारा इनको तलब किया गया था। लेकिन यह हाजिर नहीं हो रहे थे। गैर जमानती वारंट मिलने के बाद तलाश शुरु की गई तो पता चला कि यह खैराबाद के एक आश्रम में बाबा बनकर रह रहा है।

ये भी पढ़ें:मदरसे में नाबालिग से रेप की कोशिश, 3 दिन चली पंचायत; केस होते ही मौलवी फरार

मामले में एक और शख्‍स है फरार

पुलिस ने सुबह इनको आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अभी बाबा का एक साथी फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद संजय को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां गेरुए कपड़ों में बाबा जैसे दिखने वाले अधेड़ को पुलिस गिरफ्त में देख वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए। पुलिस ने बताया कि मामले में संजय उर्फ मौनी बाबा की गिरफ्तारी के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।