Hindi NewsUP NewsPolice arrested a youth who had Love Mohammad written on his chest and the tricolour in his hand
छाती पर आई लव मोहम्मद और हाथ में तिरंगा; प्रदर्शन कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

छाती पर आई लव मोहम्मद और हाथ में तिरंगा; प्रदर्शन कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

संक्षेप: शामली  मेंके एक युवक का सीने पर आई लव मोहम्मद लिखवाकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पुलिस हरकत में आ गई। बुधवार को उसको गिरफ्तार कर लिया। वहीं सभासद ने आरोपी युवक पर गाली गलौज करने और आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Wed, 1 Oct 2025 08:59 PMPawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शामली
share Share
Follow Us on

यूपी के शामली में एक युवक का छाती पर आई लव मोहम्मद लिखवाकर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पुलिस हरकत में आई और उसको गिरफ्तार कर लिया। वहीं सभासद ने आरोपी युवक पर गाली-गलौज करने और आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ अमर दीप मौर्य ने बताया कि आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शहर कोतवाली के गांव कुड़ाना में निवासी करीब 35 वर्षीय दिलशाद ने सीने पर आई लव मोहम्मद लिखवाकर गांव से घूमते हुए शामली में भी प्रदर्शन करते हुए पहुंचा था। युवक ने छाती पर आई लव मोहम्मद और हाथ में तिरंगा लेकर रील बनाया था और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद पुलिस ने भी वीडियो की छानबीन की। बुधवार को शामली शहर के वार्ड नंबर 23 सभासद निशिकांत संगल ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

आरोप है कि 30 सितंबर को दिलशाद ने गन्ना समिति कार्यालय के पास उसके साथ गाली गलौज की और उसके धर्म के प्रति भी आरोपी युवक ने आपत्तिजनक शब्द कहे। आरोप यह भी है कि कुछ दिन पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। सभासद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:आई लव मोहम्मद पर सरकार को आपत्ति क्यों; बरेली में लाठीचार्ज पर भड़के चंद्रशेखर

आई लव मोहम्मद पर पुलिस की कार्रवाई निंदनीय : मौ.मदनी

उधर, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने आई लव मोहम्मद पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की कठोर शब्दों में निंदा की है। उनहोंने कहा कि प्रदेश में समुदाय विशेष को चिह्नित कर कर उत्पीड़न कार्रवाई चिंताजनक है।

मंगलवार को मीडिया में जारी बयान में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि पैगंबर के बिना हमारा सब कुछ अधूरा है। यही वजह है कि मुसलमान पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर किसी भी तरह का बलिदान देने से पीछे नहीं हटता। मौलाना मदनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जनभावनाओं व धार्मिक पेशवाओं का सम्मान किया जाए और केवल नारों और पोस्टरों के आधार पर लोगों को गिरफ्तार कर जेल में डालने के अन्यायपूर्ण कृत्य से बचा जाए।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |