हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश PM Modi Varanasi visit Live: 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में छूट जाते थे पसीने, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

PM Modi Varanasi visit Live: 2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में छूट जाते थे पसीने, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

PM Modi Varanasi visit live updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी  में 1780 करोड़ रुपये की 28 विकास परियोजाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

PM Modi Varanasi visit Live:  2014 से पहले बैंकों में खाता खोलने में छूट जाते थे पसीने, वाराणसी में बोले पीएम मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Deep Pandey
Fri, 24 Mar 2023 02:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी  में 1780 करोड़ रुपये की 28 विकास परियोजाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्ववद्यिालय मैदान में मोदी ने बटन दबा कर परियोजनाओं की सौगात दी और लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ समेत कई केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश के मंत्री और विधायक मौजूद थे। इससे पहले पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को संबोधित किया।

Fri, 24 Mar 2023 02:23 PM

हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह विश्वनाथ धाम के पुनर्नर्मिाण से मंत्रमुग्ध हैं। मोदी ने कहा कि हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं।

Fri, 24 Mar 2023 02:20 PM

यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज केंद्र में जो सरकार है, यूपी में जो सरकार है वो गरीब की चिंता करने वाली सरकार है, गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप लोग भले ही प्रधानमंत्री बोले, सरकार बोले लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है। विकास का जो रास्ता हमने चुना है, उसमें सुविधा भी है और संवेदना भी है। इस क्षेत्र में एक चुनौती पीने के पानी की भी रही है। आज यहां पीने के पानी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का लोकापर्ण हुआ है और नई परियोजनाओं पर काम भी शुरू हुआ है।

Fri, 24 Mar 2023 02:12 PM

हजारों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी काशी आता है, नयी ऊर्जा लेकर जाता है। रोप वे परियोजना काशी की रफ्तार के साथ साथ आकर्षण भी बढ़ायेगी। आज बनारस के हजारों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Fri, 24 Mar 2023 01:56 PM

काशी के विकास की चर्चा सभी जगह हो रही, पीएम मोदी बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिट के कैंपस में आयोजित समारोह 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर तोहफा देने बाद के काशीवासियों को भोजपुरी में अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि काशी के विकास की चर्चा सभी जगह हो रही है। लोगों को लगता था कि काशी का बदलाव नहीं हो पाएंगा। आप काशीवासियों ने इनकी आशंकाओं को समाप्त कर दिया।  काशी में विरासत भी है, विकास भी है।

Fri, 24 Mar 2023 01:45 PM

1,780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिट के कैंपस में आयोजित समारोह के मंच पर पहुंचे। पीएम मोदी यहां 1,780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर तोहफा दिया। 

Fri, 24 Mar 2023 01:36 PM

सीएम योगी बोले- भारत तेजी से विकास कर रहा

सीएम योगी ने भारत तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। 

Fri, 24 Mar 2023 01:33 PM

योगी ने राहुल पर बोला हमला

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में आज जी20 का आयोजन कर रहा है। आज भारत दुनिया के सामने एक मिशाल बना है। योगी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जो यूपी से बाहर जाकर देश के लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा करते हैं। 

Fri, 24 Mar 2023 12:39 PM

काशी को सौगात से पहले लाभार्थियों से पीएम का संवाद

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में काशी को सौगात देने से पहले जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने संवाद किया। उनका हाल चाल पूछा। महिलाओं से सबसे पहले बातचीत की। उनकी हौसला अफजाई की।

Fri, 24 Mar 2023 12:11 PM

पीएम बोले -2014 के बाद से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ शुरू किया काम

वन वर्ल्ड टीबी समिट में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने में कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच व दृष्टिकोण के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वह वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है। बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है।

Fri, 24 Mar 2023 12:07 PM

2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम हो रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत संकल्प ले रहा कि अब वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट वर्ष 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।

Fri, 24 Mar 2023 11:54 AM

TB के खिलाफ लड़ाई में भारत ने बहुत बड़ा काम किया

पीएम मोदी ने कहा कि TB के खिलाफ लड़ाई में, भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो है- People’s Participation, जनभागीदारी। 
 

Fri, 24 Mar 2023 11:50 AM

पीएम मोदी बोले- काशी नगरी, शाश्वत धारा

वाराणसी में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी नगरी, वो शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है। कुछ समय पहले ही भारत ने ‘One Earth, One Health’ के vision को भी आगे बढ़ाने की पहल की है। और अब, ‘One World TB Summit’ के जरिए भारत, Global Good के एक और संकल्प को पूरा कर रहा है:

Fri, 24 Mar 2023 11:39 AM

सीएम योगी बोले -टीबी हारेगा भारत जीतेगा

वाराणसी में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी और केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री मनसुख का आभार प्रकट किया। योगी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो जाएग। टीबी हारेगा भारत जीतेगा।

Fri, 24 Mar 2023 10:53 AM

वर्ल्ड टीबी समिट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख संबोधित कर रहे

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे गए हैं। वर्ल्ड टीबी समिट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख संबोधित कर रहे हैं।

Fri, 24 Mar 2023 10:51 AM

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में तीन दिवसीय ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे।  <

 

 

Fri, 24 Mar 2023 10:27 AM

पीएम हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे

पीएम मोदी बावतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंग।

Fri, 24 Mar 2023 10:00 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय काशी दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

Fri, 24 Mar 2023 09:46 AM

एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी थोड़ी देर में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

Fri, 24 Mar 2023 09:38 AM

पीएम 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, सीएम पहुंचे

सीएम योगी पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं।  पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.30 बजे प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में  रोपवे सहित 1780 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे।