ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपीलीभीत में कड़ी मेहनत और जनता के प्यार से बने जिला पंचायत सदस्य

पीलीभीत में कड़ी मेहनत और जनता के प्यार से बने जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत में 34 सीटों पर नए जिला पंचायत सदस्य चुन लिए गए। जिले के 12 सदस्यों की घोषणा मंगलवार रात 10 बजे तक कर दी गई...

पीलीभीत में कड़ी मेहनत और जनता के प्यार से बने जिला पंचायत सदस्य
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 06 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला पंचायत में 34 सीटों पर नए जिला पंचायत सदस्य चुन लिए गए। जिले के 12 सदस्यों की घोषणा मंगलवार रात 10 बजे तक कर दी गई थी। बुधवार को सुबह पांच बजे तक सभी 34 सदस्यों के नामों का एलान कर दिया गया। यह सभी 34 विजेताओं ने अपने-अपने प्रतिद्धिदियों को पछाड़ कर जिला पंचायत सदस्य की सीट पर जीत दर्ज की।

---------------

असलम जावेद ने तीसरे बार जीत की दर्ज

सपा के असलम जावेद वार्ड 18 से तीसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए। असलम को 5396 तो इसके प्रतिद्धंदि मुश्ताक को 4520 मत मिले। असलम जिला पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष भी रहे है।

--------

रजनी ने 510 वोटों से दर्ज की जीत

वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी रजनी देवी ने अपने प्रतिद्धांदी दलजीत कौर को 514 वोटा से हराया है। इसमे रजनी को 3952 वोट मिले को वहीं प्रतिद्धांदि को 3438 मिले।

--------

आठ हार वोट से ज्यादा मत मिले

वार्ड 19 से काले खां ने 8438 वोट पाकर जीत दर्ज की। इनके प्रतिद्धंदी सीताराम को 5007 वोट मिले। यानी काले ने अपने प्रतिद्धिंद को 3431 वोटो से हराया।

--------------

बंसती बनी जिला पंचायत सदस्य

वार्ड दो की निर्दलीय महिला उम्मीदवार बसंती गाईन 7906 वोट पाकर जिला पंचायत सदस्य चुनी गई है। गाईन की प्रतिद्धंदी आभा मिस्त्री को 5587 वोटे मिले है।

-------

लगातार दूसरी जीत

वार्ड 22 से निर्दलीय प्रत्याशी विनीता देवी ने लगातार दूसरी बार पंचायत पंचायत का चुनाव जीता है। विनीता को 5216 मत मिले तो वहीं इनके प्रतिद्धिंदी को राधेश्याम को 3808 मिले।

------------------

चार हजार से ज्यादा मत मिले

वार्ड 27 से निर्दलीय प्रत्याशी परमेश्वर दयाल को 4304 वोट पाकर जिला पंचायत सदस्य की सीट हालिस की है। इनके प्रतिद्धंदि आशा वर्मा को 3416 वोट मिले हैं।

----------------

कांग्रेस की एंट्री कराई

कांग्रेस पार्टी की एक मात्र उम्मीदवार स्मृति पाठक ने वार्ड 32 से जिला पंचायत का चुनाव जीता है। स्मृति को 3713 वोट मिले हैं। तो वहीं इनके प्रतिद्धंदि को रामऔतर को 2269 मत मिले।

-----------------

ढाई हजार वोट मिले और जीतीं

वार्ड 33 से निर्दलीय महिला उम्मीदवार अनीता देवी ने 2570 वोट पाकर जीत हासिल की है। इनके प्रतिद्धंदि को तारावती को 2269 वोट मिले है।

-----------

प्रेम को मिले छह हजार से ज्यादा मत

बसपा के उम्मीदवार प्रेस सागर वार्ड 16 से जिला पंचायत का चुनाव जीता है। प्रेम को 6673 वोट मिले तो वहीं इनके प्रतिद्धंदि को तुलसी को 4252 मत मिले।

-----------

नाजिम ने दर्ज की जीत

बरखेड़ा ब्लाक की महिला उम्मीदवार नाजिम बी वार्ड 24 से 5988 मत पाकर जिला पंचायत सदस्य की सीट पर कब्जा किया। इनके प्रतिद्धंदि रामदीन को 4830 वोट मिले है।

----------

सोमवती भी बनीं सदस्य

वार्ड चार से निर्दलीय महिला प्रत्याशी सोमवती 3260 वोट पाकर जीत हासलि की है। तो वहीं इनके प्रतिद्धंदि हुलासी राम को 3109 वोट मिले है।

-------

अलका को मिले आठ हजार से अधिक मत

वार्ड पांच से अलका ने जिला पंचायत का चुनाव जीता है। अलका को 8192 वोटे मिले तो वहीं इनके प्रतिद्धंदि को सोनम वेगम को 3261 मत मिले।

---------------------

उषा ने 687 वोट से दर्ज की जीत

वार्ड सात से महिला उम्मीदवार ऊषा देवी ने अपने प्रतिद्धंदि को 687 वोटो से हराया है। ऊषा को 3502 तो प्रतिद्धंदि को सीमा देवी को 2815 से हराया।

----------------

दलजीत कौर की भी राह आसान

वार्ड छह से महिला भाजपा उम्मीदवार दलजीत कौर 9207 वोट पाकर जिला पंचायत सदस्य बनी है। इनके प्रतिद्धंदी दीप्ती देवी को 6819 वोट मिले है।

----------------

अनामिका को मिले 5 हजार से ज्यादा मत

जिला पंचायत के वार्ड तीन से महिला उम्मीदवार अनामिका सिंह ने 5212 वोट पाकर विजयी हुई है। इनके प्रतिद्धिंद फकरुल इस्लाम को 3261 वोट मिले है।

-------------------------

नसीमुददीन को चार हजार से अधिक मत मिले

वार्ड नौ से बसपा प्रत्याशी नसीमुद्दीन ने जीत दर्ज की है। नसीमुद्दीन को 4343 वोट मिले है, तो वहीं इनके प्रतिद्धिंद जितेंद्र सिंह को 3789 वोट मिले है।

-------------------------

हरिओम ने दर्ज की जीत

वार्ड से 20 से भाजपा प्रत्याशी हरिओम को जीत मिली है। हरिओम को 6321 वोट मिले है तो वही इनके प्रतिद्धिंद मोहम्मद जफर सुपारी को 6172 वोट मिले है।

---------------

मकतूलन बेगम भी पहुंची सदन

वार्ड 11 से समाज वादी पार्टी की उम्मीदवार मकतूलन वेगम 6541 वोट पाकर जिला पंचायत सदस्य बनी है। इनके प्रतिद्धिंद रुकसाना बेगम को 2393 वोट मिले है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें