11 लाख की ठगी कर युवक को भेज दिया मकाऊ
Pilibhit News - विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये ठगे गए। उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे दिए। विदेश में काम न मिलने पर वह घर लौटा। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो...

विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने जमीन गिरवी रख और ब्याज पर रुपए लेकर रकम चुकता की। विदेश में काम न मिलने पर बमुश्किल युवक घर वापस लौटा। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव भोपतपुर सकरिया निवासी गुरसेवक सिंह ने बताया वर्ष 2010 में रायपुर संडई निवासी राजेंद्र सिंह और बहेड़ी थाना क्षेत्र रिछा निवासी राशिद हाल निवासी हल्द्वानी को 10 लाख रुपए और 2017 में 1 लाख विदेश भेजने के नाम पर दिए थे। युवक ने यह धन अपनी तीन एकड़ जमीन गिरवी रख और कुछ ब्याज पर रुपए लेकर दिए थे। काफी दिन तक आरोपी टाल-मटोल करते रहे। इसके बाद उसे वीजा देकर मकाऊ भेज दिया। काफी दिन तक युवक वहां भटकता रहा। इसके बाद परिजनों को फोन कर उनसे टिकट करा कर अपने घर वापस लौटा। धोखाधड़ी कर हड़पा रुपया मांगने पर आरोपी टाल-मटोल करते रहे। कई बार मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से भी कुछ न करा पाने की बात कही है। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया विदेश जाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।