Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतYoung Woman Dies After Consuming Poison Over Betrayal in Pilibhit Police Under Scrutiny

जहर खाकर थाने पहुंची युवती की मौत, थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप

पीलीभीत में एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई के चलते जहर खा लिया और अमरिया थाने पहुंची। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था। मामले में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 8 Nov 2024 12:45 AM
share Share

पीलीभीत में प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर बुधवार को जहर खाकर अमरिया थाने पहुंची युवती की बरेली में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बरेली में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मौत से पूर्व जारी वीडियो में युवती ने अमरिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, इस मामले में सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आठ माह पूर्व इसी थाना क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कोई साक्ष्य न मिलने के कारण पुलिस ने तीन माह पूर्व मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। फाइनल रिपोर्ट लगने की जानकारी होने पर युवती ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। बुधवार को युवती को जानकारी मिली कि आरोपी युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। इस पर युवती थाने पहुंची और पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने समझाना चाहा तो युवती ने थाने आने से पूर्व जहर खा लेने की बात कही। इसके बाद अमरिया पुलिस ने युवती को पुलिस जीप से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। युवती की तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात को उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के सवा तीन बजे युवती की मौत हो गई। इस मामले में युवती की मौत से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवती पुलिस पर आरोपी को बचाने और उसे धमकाने का गंभीर आरोप लगा रही है। युवती के वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

वर्जन :

युवती के वायरल वीडियो और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-अविनाश पाण्डेय, एसपी पीलीभीत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें