आपसी विवाद में युवक को मारी गोली
मंगलवार रात साढ़े आठ बजे थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव कटकवारा में हुए विवाद में आपसी रंजिश के चलते गोली चलने से 32 वर्षीय जगतपाल उर्फ पप्पू गंभीर...

मंगलवार रात साढ़े आठ बजे थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव कटकवारा में हुए विवाद में आपसी रंजिश के चलते गोली चलने से 32 वर्षीय जगतपाल उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। जगतपाल के जांघ के ऊपर दो गोली लगी है। परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रमेश तथा जगतपाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर रमेश ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो फायर जगतपाल के ऊपर झोंक दिए। गोली जगतपाल की जांघ के ऊपर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी रमेश नशे की हालत में था। सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश भी दी लेकिन वह फरार हो गया है। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व मोटरसाइकिल तेज चलाने को लेकर रमेश और जगत के बीच से विवाद हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
