पति को बचाने पहुंची महिला से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया 5 जून की सुबह घर के अंदर धनीराम गौतम से छप्पर बनवा रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले सुनैव व...
पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया 5 जून की सुबह घर के अंदर धनीराम गौतम से छप्पर बनवा रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले सुनैव व साजेव पुत्रगण गयासुद्दीन और सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव नजीरगंज दुर्जनपुर कला निवासी आजाद रंजिशन घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। बचाने आए पुत्र और पत्नी की बेरहमी से पिटाई लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकते कर कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर पड़ोस के तमाम लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पड़ोसियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।