प्रेमी गया जेल, प्रेमिका के परिजनों पर मारपीट का आरोप
Pilibhit News - बरखेड़ा में एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन ने 29 जुलाई को उसके भाई के साथ भाग गई। इसके बाद युवती के परिवार ने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके कारण उसे जेल भेजा गया। इसके बाद युवती...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 13 Aug 2025 03:31 AM

बरखेड़ा। एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी एक युवती 29 जुलाई को उसके भाई के साथ भाग गई थी। इस पर युवती ने परिजनों ने उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उसके भाई को जेल भेज दिया। इसके बाद उसके ससुराल ने युवती के घर वालों से शिकायत की। कहा कि युवती उसके घर न आए। आरोप है कि इसी बात से खफा होकर सोमवार की रात युवती अपने परिजनों के साथ उनके घर आ धमकी और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवती के परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट की।
जान से मारने की धमकी देकर चले गए। तहरीर में कार्रवाई करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




