ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपुलिस क्यों नहीं करती मौत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई

पुलिस क्यों नहीं करती मौत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई

प्रशासन की अनदेखी के कारण सड़कों पर दौड़ रहे वाहन जहां सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन चालक मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं तो वहीं वाहनों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत...

पुलिस क्यों नहीं करती मौत बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 10 May 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन की अनदेखी के कारण सड़कों पर दौड़ रहे वाहन जहां सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन चालक मोटा मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं तो वहीं वाहनों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत होने के बाद भी पुलिस इन वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। बीसलपुर के विभिन्न मार्गों पर क्षमता से अधिक सवारियां भरकर डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। आए दिन यह वाहन पलट जाते हैं। इससे लोगों की मौत हो जाती है और कई यात्री घायल हो जाते हैं। तेजगति से दौड़ने वाले डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाए जाने के लिए न तो अधिकारी गंभीर है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई करती नजर आ रही है। सबसे हैरत की बात यह है कि चुर्रा चौकी पुलिस के सामने से ही रोजाना कई वाहन क्षमता से अधिक सवारियां भरकर व पीछे लटकाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस वाहनों को देख तो लेती है और मन ही मन खुश भी हो लेती हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो यह डग्गामार किसी न किसी दिन न जाने कितने यात्रियों की मौत का कारण बन जाए। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें