कोरोना की दहशत के बीच गेहूं की कटाई
लॉकडाउन के चलते गेहूं की सरकारी खरीद कब होगी। इसका अभी कोई ठिकाना नहीं है।
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 01 Apr 2020 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें
लॉकडाउन के चलते गेहूं की सरकारी खरीद कब होगी। इसका अभी कोई ठिकाना नहीं है।
फसल पकने पर किसानों द्वारा कटाई करायी जा रही है।कोरोना वायरस के चलते शासन की ओर से किसानों और जरूरतमंद को सहूलियते दी जा रही हैं। अब सवाल किसानों के गेहूं खरीद का है। ट्रांस क्षेत्र के कबीरगंज, विजयनगर, गौतमनगर, मलपुरी, रामनगर, सिद्धनगर, शास्त्रीनगर, शांतिनगर, गांधीनगर, नहरोसा आदि में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है।
इसको लेकर किसानों द्वारा गेहूं की कटाई शुरू करा दी गई है। एक अप्रैल से किसानों की फसल सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदना था। लॉक डाउन के चलते खरीद कब होगी इसका कोई पता नहीं है।
