जिले में इस बार फिर बढ़ा गेंहू का रकबा, जमकर होगी खरीद
किसानों का गेहूं की फसल के प्रति लगाव बढ़ा है। इस बार जिले में गेहूं का एरिया 1.7 हेक्टेयर तक बढ़ गया और इससे उत्पादन में भी बढोत्तरी होने के संकेत...

पीलीभीत। जिले के किसानों का गेहूं की फसल के प्रति लगाव बढ़ा है। इस बार जिले में गेहूं का एरिया 1.7 हेक्टेयर तक बढ़ गया और इससे उत्पादन में भी बढोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं। जिले में पिछले साल की तुलना में गेहूं इस बार 27646 एमटी अधिक पैदा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे प्रशासन की ओर से शुरू होने वाली गेहूं खरीद की तैयारियों को भी बल मिलेगा। पीलीभीत में जहां गन्ने की बेहतर पैदावार होती है तो यहां पर धान और गेहूं का उत्पादन भी बहुत होता है। किसानों का रूझान भी धान और गेहूं के प्रति अच्छा है। गन्ने के प्रति किसानों का रुझान अधिक है तो गेहूं की पैदावार भी रास आ रही है। जिले में इस बार गन्ना और गेहूं के उत्पादन पर नजर डाले और तुलना करे तो जिस तरह से किसानों ने गन्ने का उत्पादन किया था उसी तरह से गेहूं को भी बोया है। आकड़ों की माने तो पिछले साल 1.41 लाख हेक्टेयर एरिया में जिले में629534 एमटी गेहूं का उत्पादन हुआ था। इस बार गेहूं के एरिया मे पिछले साल की तुलना में बढोत्तरी हुई है। जिले में शासन ने अनुमानित गेहूं का उत्पादन 657180 एमटी माना है, जो पिछले साल की तुलना में 27646 एमटी अधिक है। इस बार जिले में 1.7 फीसदी बढ़ा है।गेहूं का एरिया और उत्पादन बढ़ने के संकेत के साथ ही प्रशासन ने खरीद के लिए 31 सेंटरों मंजूर किए है जो आगे बढ़ाए जाएंगे।
...
जिले में यह है गेहूं उत्पादन का ग्राफ
1.18 लाख हेक्टेयर में वर्ष 2017.18 में था गेहूं
1.46 लाख हेक्टेयर में वर्ष 2018.19 में था गेहूं
1.49 लाख हेक्टेयर में 2019.20 गेहूं
1.41 लाख हेक्टेयर में 2020.21 में
1.42 लाख हेक्टेयर में 2021.22 का अनुमानित लक्ष्य आंका गया है।
.......
जिला कृषि अधिकारी की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार जिले में गेहूं का रकबा बढ़ने के संकेत मिले है। पिछले साल की तुलना में उत्पादन भी बढ़ रहा है। खरीद पहली से शुरू होगी और अभी तक 31 सेंटर प्रस्तावित किए गए हैं।
ज्ञानचंद्र वर्मा, डिप्टी आरएमओ
