Western Disturbance Brings Weather Changes and Rain Predictions पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहे बादल, बारिश के संकेत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWestern Disturbance Brings Weather Changes and Rain Predictions

पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहे बादल, बारिश के संकेत

Pilibhit News - पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है, जिसमें तापमान में वृद्धि देखी गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक से दो दिनों में बारिश की संभावना है। 27 से 28 दिसंबर की रात बूंदाबांदी की संभावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 28 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहे बादल, बारिश के संकेत

पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाते हुए मौसम में बदलाव ला दिया है। हालांकि तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हैरानी यह है कि अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में इजाफा हुआ है। ऐसे में मौसम के जानकारों का मानना है कि इस तरह के मौसम में बूंदाबांदी के संकेत बन रहे हैं। वहीं पूर्वानुमान है कि एक से दो दिन में बारिश हो सकती है। जिससे सर्दी में इजाफा होगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बरसात के संकेत मिलने लगे हैं। बताया गया है कि 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर को बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। 29 दिसंबर को बादल रहेंगे और पूर्वानुमान है कि तीस को मौसम साफ हो सकता है। बार बार मौसम में होने वाले बदलाव से मरीजों की तदायत बढ़ने की उम्मीद है। जिला अस्पताल में भी सर्दी जुकाम खांसी वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक महसूस की गई। जबकि इसके उलट तापमान में इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान 22.1 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि एक दिन पूर्व अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया था। बार बार ऊपर नीचे हो रहे तापमान और पश्चिमी विक्षोभ ने बारिश के संकेत दे दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।