Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWestern Disturbance Affects Weather Rain and Temperature Fluctuations Observed

बूंदाबांदी से बिगड़ा मौसम, तराई में ठंडक बढ़ी

Pilibhit News - जहानाबाद में खोदी गई सड़कों की मिट्टी से रही फिसलनबूंदाबांदी से बिगड़ा मौसम, तराई में ठंडक बढ़ीबूंदाबांदी से बिगड़ा मौसम, तराई में ठंडक बढ़ीबूंदाबांदी

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 28 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

पूर्वानुमान के अंतर्गत ही जिले में पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाया। शनिवार की भारे में बूंदाबांदी होने के बाद निकली धूप को घेर कर बादलों ने फिर से अपराहन में बूंदाबांदी की। इसके बाद चली हवाओं ने ठंडक को बढ़ा दिया। हालांकि हैरानी रही कि सर्दी के बाद भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। शहर में समेत जहानाबाद क्षेत्र में भी बूंदाबांदी रही। इसके अलावा जिले के तहसील व ग्रामीण अंचल में छिटपुट बूंदाबांदी ने किसानों की चिंता बढाई। हालांकि तेज बारिश के आसार के बीच मौसम ने यूटर्न लिया। छिटपुट बूंदाबांदी के साथ ही मौसम बदल गया। पहले सुबह घने बादल रहे उसके बाद सुबह नौ बजे धूप निकल आई और अपराहन बाद फिर से घने बादलों के बीच बूंदाबांदी होने लगी। लोग तेजी से अपने अपने गंतव्य को जाने लगे ताकि बारिश में भीगना न पड़े। बारिश तो तेज नहीं हुई अलबत्ता मौसम में तेज हवाओं के कारण बदली छा गई। जहानाबाद क्षेत्र में बूंदाबांदी के कारण नगर की गलियों और मुख बाजार में निकलना दूभर हो गया। मुख्य बाजार में कीचड़ ही कीचड़ व्याप्त हो गया। यहां नल से जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों पर नाली की मिट्टी गीली हो जाने से फिसलन रही। थाना दिवस में आए जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह भी इसी रपकन के बीच होकर गुजरे।

क्या बोले जानकार

राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम 10.8 डिग्री रहा है। यह एक दिन पूर्व 22.1 और 10 डिग्री दर्ज किया गया था। पश्चिमी विक्षोभ से अभी बारिश के आसार बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें