Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWeather Fluctuations Cause Rise in Cough Fever and Respiratory Patients

मौसम के उतार- चढ़ाव से अस्पताल में बढ़े खांसी और सांस के मरीज

Pilibhit News - पीलीभीत में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण खांसी, बुखार और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। फरवरी में तेज धूप और सुबह-शाम की ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 13 Feb 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
मौसम के उतार- चढ़ाव से अस्पताल में बढ़े खांसी और सांस के मरीज

पीलीभीत। मौसम में उतार- चढ़ाव के चलते दिन में धूप और शाम को सर्दी भरा मौसम बीमार कर रहा है। ऐसे में एक बार फिर से खांसी, बुखार के साथ ही सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे लोगों को अभी इस पूरे माह सावधानी बरतने की चिकित्सक सलाह दे रहे हैं। फरवरी का माह आरंभ होने के साथ ही मौसम में काफी बदलाव आ गया था। दिन में तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास कराने लगी है। ऐसे में लोग लापरवाह भी होने लगे है। जबकि सुबह और शाम के समय ठंड ठीक हो रही है। सर्द हवा भी सुबह के समय लोगों को कंपा रही है। ऐसे में लोगों की लापरवाही उनको बीमार कर रही है। मौसम के उतार चढ़ाव से एक बार फिर से खांसी, बुखार, जुकाम और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बृहस्पतिबार को अस्पताल में इस तरह के मरीज अधिक देखे गए। अस्पताल में करीब 12 सौ लोगों का पंजीकरण हुआ। पूरे दिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी से लेकर दवा और पर्चा काउंटर पर लोगों की लाइन लगी रही।

बोले फिजीशियन, अभी बरते सावधानी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं फिजीशियन डॉ. रमाकांत सागर कहते है कि इस समय मौसम के बदलाव से 20 प्रतिशत मरीज खांसी, जुकाम और सांस के आ रहे है। इससे एक बार फिर से वायरल फीवर बढ़ा है। अभी लेागों को सावधानी बरतने की जरुरत है। ठंडी चीजों से परहेज करें और गर्म कपड़े पहनकर रहे।

अधिकतम 25 और न्यूनतम 10.5 डिग्री

राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम 25.7 और न्यूनतम 10.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। तापमान में अब उछाल आने लगा है जबकि रातें ठंडी हो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें