ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतझमाझम बारिश से जलभराव, सफाई की खुली पोल

झमाझम बारिश से जलभराव, सफाई की खुली पोल

गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे...

गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे...
1/ 2गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे...
गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे...
2/ 2गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 30 Jul 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। संवाददाता

गुरुवार को जिलेभर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झमाझम बारिश होने से गली-मुहल्लों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कई दिनों से तेज धूप से लोग परेशान हो गए थे। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल नजर आ रहे थे, जो दोपहर बाद अचानक बरसने लगे। देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। लोग जहां के तहां खड़े होने के लिए विवश हो गए। कुछ ही देर में शहर के मुख्य सड़क समेत मुहल्ले की सड़क बारिश के पानी से लबालब हो गई। नालियों की गंदगी पानी में नजर आने लगे। नगर पालिका परिषद की सफाई की पोल खुल गई। बारिश के पानी से गन्ना फसल को लाभ पहुंचा है। शहर के टनकपुर हाईवे पर पानी भरा रहा, जिससे आवागमन में परेशानी हुई।

बरखेड़ा। नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मुख्य गली में बारिश का पानी भर गया, जिसमें लोग निकलते हुए नजर आए। नगर पंचायत की ओर से पिछले माह में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। उसके बाद आधी सड़क बनाकर छोड़ दिया गया, जिस कारण गली में एक घंटे की बारिश से भरा पानी मुहल्लेवासी गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हुए। यह सड़क गांव नकटा उर्फ मुरादाबाद को होते हुए फैक्ट्री के पास निकली है।

अमरिया। गुरुवार को अचानक झमाझम बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली। लोगों ने बारिश का आनंद उठाया। थोड़ी देर की बारिश से तहसील परिसर पानी से भर गया, जिससे वकीलों के चैंबर के आसपास पानी भर गया। इससे वादकारियों को चैंबर तक पहुंचने में परेशानी हुई।

जहानाबाद। पूरे दिन हुई बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लाक ललौरीखेड़ा के सामने हाईवे पर पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी हुई। हाईवे के किनारे जलभराव से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें