Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWater Supply Crisis in Dalit Settlement of Sujani Residents Demand Immediate Action

सुजनी की दलित बस्ती में जलापूर्ति ठप्प

Pilibhit News - ग्रामीणों ने जल निगम को भेजा शिकायती पत्रसुजनी की दलित बस्ती में ठप्पसुजनी की दलित बस्ती में ठप्पसुजनी की दलित बस्ती में ठप्पसुजनी की दलित बस्ती में ठ

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 12 Oct 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
सुजनी की दलित बस्ती में जलापूर्ति ठप्प

दियोरिया कला/बीसलपुर। हिटी ग्राम पंचायत सुजनी में दलित बस्ती में जलापूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। जलापूर्ति के अभाव में साफ सफाई का कार्य भी बाधित हो रहा है। आधे गांव में सुचारू रूप से जलापूर्ति होने तथा दलित बस्ती में जलापूर्ति ठप होने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने जल निगम को शिकायती पत्र भेजकर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। बीसलपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत सुजनी में जल निगम को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दलित बस्ती में जलापूर्ति ठप्प होने से पेयजल संकट बना हुआ है।

साफ सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जबकि शेष गांव में जलापूर्ति सुचारू रूप से चल रही है। ग्रामीणों ने जल निगम से दलित बस्ती में ठप्प चल रही जलापूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की है। शिकायती पत्र में कढ़ेराम, शिवकुमार, ब्रजेश कुमार, राम बेटी, प्रेमपाल, मनोज कुमार, राजेश कुमार, जगदेई, गंगाराम, राजबहादुर, कलावती, रोशनलाल, ओमप्रकाश गौतम, धर्म पाल, प्रेमपाल, राजेश कुमार, गंगाराम, राजबहादुर सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।