ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमानक के अनुरूप सरिया न बिछाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

मानक के अनुरूप सरिया न बिछाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध

अशोकनगर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिंटर में दो सूट की सरिया बिछाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। लिंटर कमजोर होने से हादसे की...

मानक के अनुरूप सरिया न बिछाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 03 Nov 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारा। हिन्दुस्तान संवाद

अशोकनगर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिंटर में दो सूट की सरिया बिछाए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। लिंटर कमजोर होने से हादसे की आशंका जताते हुए अफसरों से शिकायत की गई है।

पूरनपुर विकास खंड के ट्रांस क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में ठेकेदार काम करा रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत अशोकनगर में ठेकेदार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिंटर में दो सूट की सरिया मिलाकर बिछा कर चले गए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर हंगामा करते हुए विरोध करने लगे । पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। आरोप है लिंटर कमजोर होने से कभी भी हादसा हो सकता है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पूरनपुर ब्लॉक के जेई सालिगराम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिंटर में कार्य योजना के मुताबिक 8 एमएम की सरिया डाली जाती है । यदि अशोकनगर के लिंटर में नियम के मुताबिक जाल नहीं बिछाया गया है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें