Villagers Protest Against Monkey Attacks in Heerpura Demand Action सेहरामऊ क्षेत्र में बढ़ा बंदरों का आतंक, महिलाओं ने किया प्रदर्शन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillagers Protest Against Monkey Attacks in Heerpura Demand Action

सेहरामऊ क्षेत्र में बढ़ा बंदरों का आतंक, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Pilibhit News - सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव हीरपुर में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। महिलाएं समाधान दिवस पर पहुंचकर बंदरों को पकड़वाने की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि बंदर आए दिन उन पर हमला कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 7 Sep 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सेहरामऊ क्षेत्र में बढ़ा बंदरों का आतंक,  महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव हीरपुर में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान है। बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर घायल कर देते हैं। समाधान दिवस में पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए बंदर पकड़वाने की मांग की। शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव केसरपुर के मजरा हीरपुर की दर्जन महिलाएं तहसील में चल रहे समाधान दिवस में पहुंची। महिलाओं ने समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनके गांव हीरपुर में बंदरों का काफी आतंक है। आए दिन बंदर ग्रामीण पर हमला कर रहे हैं। लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने गांव से बंदर पकड़वाने की मांग की।

इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में रानी देवी, राधा देवी, मुन्नी देवी, रामकली देवी, सावित्री, पुष्पा, कलावती, मंजू और सुंदरवती आदि महिलाएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।