Village Meeting Dispute Over Shop Allocation Leads to Tensions हंगामा के बीच उचितदर की दुकान का चयन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVillage Meeting Dispute Over Shop Allocation Leads to Tensions

हंगामा के बीच उचितदर की दुकान का चयन

Pilibhit News - घुंघचाई गांव में उचित दर की दुकान के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। सुरेंद्र कुमार और अशोक कुमार ने आवेदन किया। अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जिससे दोनों पक्षों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 30 Sep 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
हंगामा के बीच उचितदर की दुकान का चयन

घुंघचाई। निरस्त हुई उचितदर की दुकान को लेकर गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दुकान के लिए गांव उदरहा निवासी सुरेंद्र कुमार और अशोक कुमार ने आवेदन किया। दूसरे पक्ष के अशोक कुमार का आरोप है कि खुली बैठक में प्रथम पक्ष के सुरेंद्र कुमार ने अपने रिस्तेदारों को बैठक में बुला लिया। इस पर अशोक कुमार पक्ष के लोग व महिलाएं भडक गईं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया और वहां से चले गए।दूसरे पक्ष के बैठक से जाने के बाद प्रथम पक्ष के सुरेंद्र कुमार का दुकान के लिए चयन कर दिया गया।

इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक नोंकझोंक होती रही। पुलिस ने मामला शांत किया। ग्राम पंचायत सचिव अवनीश कुमार वर्मा ने बताया दूसरे पक्ष का संख्या बल कम था,और वह बैठक छोड़कर चले गए। जिस पर सुरेंद्र को निर्विरोध चयन कर दिया गया। बैठक के दौरान पूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव अवनीश कुमार वर्मा,मंजुल मिश्रा,पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव,,मोहन स्वरूप पासवान,अरुण शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।