ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतग्राम प्रधानों ने की बाजार में टीनशेड डलवाने की मांग

ग्राम प्रधानों ने की बाजार में टीनशेड डलवाने की मांग

क्षेत्र के ग्राम गजरौला कला सहराई में स्थित जिला पंचायत की बाजार है। जहां सप्ताह में दो बार बाजार लगती है। आपास के गांव के लोग यहां खरीदारी करने...

ग्राम प्रधानों ने की बाजार में टीनशेड डलवाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 01 Aug 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गजरौला। क्षेत्र के ग्राम गजरौला कला सहराई में स्थित जिला पंचायत की बाजार है। जहां सप्ताह में दो बार बाजार लगती है। आपास के गांव के लोग यहां खरीदारी करने पहुंचते है। बाजार का निर्माण करीब15 वर्ष पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुद्धसेन वर्मा ने कराया था। अब बाजार की हटिया जर्जर हालत में हो गई है। बरसात से बचने के लिए टीन सेट की आवश्यकता है। बाजार की रिपेयरिंग एवं टीन सेट दिलवाने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से मिले और निर्माण कराने की मांग की। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही हटियों के मरम्मत कराकर टीन सेट डलवाने का अश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें