पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला निवासी श्याम सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि 23 फरवरी को रात करीब साढ़े 11 बजे रॉयल पंप स्थित मझोला में वह तेल पड़वाने के लिए गए थे। इस दौरान वहां कार में सवार होकर तीन लोग आए। आरोपियों ने उससे बातचीत करना शुरू कर दी। गाड़ी से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपी नशे की हालत में थे। आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन और 10 हजार रुपये लूट लिए। उसने आरोपियों को पहचान भी लिया। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागा। आरोपियों ने शिकायत करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी है। आरोपियों ने उसके घर तक कार से उसका पीछा किया है। पीड़ित ने आरोपी पक्ष से जान का खतरा जताया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।