स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुटेंगे हजारों लोग
विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के प्रत्येक प्रखंड में 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे। गांधी प्रेक्षा गृह पर एक सितंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा। हिंदू सम्मेलन...
विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के प्रत्येक प्रखंड में 23 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्थापना दिवस के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। एक सितंबर को स्थापना दिवस का कार्यक्रम गांधी प्रेक्षा गृह पर होगा। इसी क्रम में जिला कार्यालय में आगामी कार्यक्रम योजना के अंतर्गत बैठक में संगठन के मंत्री प्रिंस का ने बताया कि हिंदू सम्मेलन में नगर के करीब दो हजार लोगों की संख्या रहेगी। इसकी जिम्मेदारी 11 सदस्यों की टीम पर होगी। जिला मंत्री प्रवीण मोहन ने बताया कि अतिथि अभिनंदन व हिन्दू सम्मेलन में आए अतिथियों को तिलक लगा कर स्वागत होगा। बैठक में अमित गुप्ता, महेश पाठक, संजीव कुमार, रणवीर पाठक, कुणाल, संजीव गुप्ता,आदित्य, शिवम कश्यप, सोनी पटेल,परमजीत कौर,रक्षिता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।