प्रसाद में अशुद्धता करने वालों की हो सीबीआई जांच
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बरेली में श्री तिरुपति बालाजी महाराज के प्रसाद में मिलावट के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने कमिश्नर ऑफिस में ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस तरह की...
विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रविवार को बरेली के लिए कूच किया। बरेली में श्री तिरुपति बालाजी महाराज के प्रसाद में कथित मिलावट को लेकर बरेली पहुंच कर आक्रोश रैली के बाद विरोध जताया। साथ ही कमिश्नर ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सनातन धर्म से जुड़ी इस तरह की गतिविधियों की मानीटरिंग की जाए। साथ ही जिम्मेदार और लापरवाही करने वालों पर सख्त कर एक्शन किया जाए। प्रसाद में अशुद्धता पाए जाने से देशभर में सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। प्रसाद का शुद्ध और पवित्र होना हमारी धार्मिक परंपरा का अनिवार्य हिस्सा है। पर सरकारी हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार में इस पवित्रता को भी प्रभावित किया है। तिरुपति बालाजी मंदिर के भोग महाप्रसाद में मिलावट के दोषियों की सीबीआई से जांच कराई जाए। दोषियों को शीघ्रतम कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दंड दिया जाए। ताकि भविष्य में कोई हिंदू धार्मिकताओ के विरुद्ध षड्यंत्र न कर सके। इस दौरान जिले से जाने वालों में श्रीकृष्ण गंगवार जिला अध्यक्ष, जगदीश सक्सेना,शिरीष सक्सेना, प्रवीन मोहन, हरीश दुलवानी, नंदकिशोर, अजय राठौर, प्रभात,अनुभव समेत दो बसों में गए लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।