ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया वैक्सीनेशन सेंटर

मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया वैक्सीनेशन सेंटर

ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। अब कोविड वैक्सीनेशन का कार्य मुख्य...

मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया वैक्सीनेशन सेंटर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 28 Apr 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। अब कोविड वैक्सीनेशन का कार्य मुख्य बिल्डिंग में ही किया जाएगा। इसी बिल्डिंग में आयुष काढ़ा भी वितरित किया जा रहा है।

ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के चिकित्सालय परिसर में कोविड टीकाकरण केंद्र चल रहा था। कोविड एलटू अस्पताल बनाए जाने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। मुख्य बिल्डिंग में ही महिला-पुरुषों का कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है। सुबह दस बजे से टीका लगाने का कार्य किया जाता है। इसी बिल्डिंग में आधार कार्ड दिखाकर आयुष काढ़ा वितरित किया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमण को रोकने में असर दिखा रहा है। प्रभारी प्राचार्य डॉ.आरबी यादव ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करा सकता है। वैक्सीन लगवाने के लिए मुख्य बिल्डिंग में ही जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें