एफएलएन प्रशिक्षण का भुगतान न होने से शिक्षकों में रोष
Pilibhit News - रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बीईओ को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। सदस्यता न लेने वाले शिक्षकों को 31 दिसंबर तक...

रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई। इसमें शिक्षक-शिक्षामित्रों की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। इसको लेकर बीईओ को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया गया। इसके अलावा शिक्षक संघ की अभी तक सदस्यता ग्रहण न करने वाले शिक्षकों को 31 दिसंबर तक सदस्यता लेने का अवसर दिया गया। बैठक में अवशेष एरियर भुगतान, बोनस, लंबित चयन वेतनमान, मार्च 2024 में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के एफएलएन प्रशिक्षण का अब तक भुगतान न होने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि जिन्होंने संघ की सदस्यता ग्रहण नहीं की है ऐसे शिक्षक 31 दिसम्बर तक ब्लाक कार्यकारिणी के किसी भी पदाधिकारी से सदस्यता ग्रहण कर उसकी रसीद अवश्य प्राप्त कर लें। बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रत्येक समस्या का समाधान निश्चित समय पर कराने पर विशेष जोर दिया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार और संचालन विमल कुमार ने किया। बैठक में संतोष कुमार पासवान, ऋषि सक्सेना, देवेश कुमार, सुरेशचंद्र सागर, अर्जुन सिंह गंगवार, पूरनलाल, जयप्रकाश, जावेद शाह, राजेश लोधी, रामलड़ैते, कमलेश कुमार सहित कई शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।