ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबदनामी का झांसा देकर किशोर से दो हजार रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

बदनामी का झांसा देकर किशोर से दो हजार रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

लोनी निवासी रोशन लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि दो जून 2022 को वह अपने गृह जनपद हरदोई गए हुए थे। पांच जून को जब वह आए तो उनका...

बदनामी का झांसा देकर किशोर से दो हजार रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 05 Jun 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के नकटादाना स्थित सरकारी कॉलोनी निवासी रोशन लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि दो जून 2022 को वह अपने गृह जनपद हरदोई गए हुए थे। पांच जून को जब वह आए तो उनका बेटा काफी डरा सहमा था। पूछने पर उसने बताया कि एक दिन उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोनकर्ता ने बताया कि उसने फेसबुक पर तुम्हारी फैमिली की फोटो लेकर एडिट कर अश्लील बना दी है। यह फोटो भेजकर परिवार वालों को बता देगा। एवज में उसने दो हजार रुपये की मांग की। उनके बेटे ने पेटीएम से दिए गए मोबाइल नंबर पर रुपये भेज दिए। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर फिर से कॉल करके दो हजार रुपये की मांग की गई। इस पर उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से कई बार कॉल की। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मोबाइल नंबरों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमे की सर्विलांस और साइबर सेल के माध्यम से विवेचना की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें