Two Arrested for Turtle Murder and Trafficking in Seharamau सेहरामऊ क्षेत्र में कछुआ की हत्या करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTwo Arrested for Turtle Murder and Trafficking in Seharamau

सेहरामऊ क्षेत्र में कछुआ की हत्या करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

Pilibhit News - सेहरामऊ क्षेत्र में कछुओं की हत्या का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कछुओं की तस्करी और हत्या का आरोप है। पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 7 Sep 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
सेहरामऊ क्षेत्र में कछुआ की हत्या करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

सेहरामऊ क्षेत्र में दो दिन पहले कछुओं की हत्या करने का मामला सामने आया था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इसमें कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब वन विभाग की ओर से वायरल वीडियो के तहत दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति कछुआ की हत्या करता हुआ नजर आ रहा था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। इसमें एक व्यक्ति तालाब के किनारे कछुओं को बाल्टी में भर रहा है। दूसरे वीडियो में वही व्यक्ति एक कछुए की हत्या करते हुए नजर आ रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। इसके अलावा एक तहरीर भी थाना सेहरामऊ में दी गई। गांव जगतपुर के रहने वाले प्रेम कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रेलवे भूमि के अधिकृत तालाब के पट्टा स्वामी है। तालाब में मछलियों के साथ ही कछुए भी हैं। गांव के ही दो लोग मछली और कछुआ पकड़ते हैं। आरोप है दोनों कछुओं की तस्करी भी करते हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि उनके पास साक्ष्य के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। विरोध पर दोनों लोग जान से मारने और तालाब में जहर डालने की धमकी देते हैं। प्रेम कुमार के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। मामला वन विभाग तक पहुंचा। रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से कछुए भी बरामद हुए। पकड़े गए लोगों ने बताया पिछले तीन साल से वह कछुए पकड़ रहे हैं। वन विभाग मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। हिरासत में लिए गए लोगों से तस्करी से संबंधित पूछताछ भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।