Tulsi Day Celebration in Pooranpur Highlights Importance of Holy Basil तुलसी के महत्व पर डाला प्रकाश, वितरित किए पौधे, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTulsi Day Celebration in Pooranpur Highlights Importance of Holy Basil

तुलसी के महत्व पर डाला प्रकाश, वितरित किए पौधे

Pilibhit News - पूरनपुर में जागृत गृहणी तिनिश के तत्वावधान में तुलसी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी के महत्व पर चर्चा की गई और 21 तुलसी पौधे वितरित किए गए। संस्था की अध्यक्ष संगीता सिंघल ने तुलसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
तुलसी के महत्व पर डाला प्रकाश, वितरित किए पौधे

पूरनपुर में जागृत गृहणी तिनिश के तत्वावधान में तुलसी दिवस का आयोज़न किया गया। इसमें तुलसी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान तुलसी के 21 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की अध्यक्ष संगीता सिंघल ने किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक, औषधीय और प्रतीकात्मक महत्व के लिए जाना जाने वाला तुलसी का पौधा भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण से जुड़े होने के कारण पूजनीय है। इस पौधे की पूजा करने से दुखों का निवारण होता है। इस दौरान तुलसी के 21 पौधे भी बांटे गए। कार्यक्रम में रेनू खुराना, वर्षा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, उमा शर्मा, प्रवेश महाजन, अनसुईया सिंह, मधु खंडेलवाल, रंजना खंडेलवाल, संध्या गुप्ता, किरण गुप्ता, मीरा, मंजू गुप्ता, शगुन, मिस्टी अग्रवाल सहित तमाम महिलाए मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।