धान लेकर खटीमा जा रहा ट्रक हरदोई ब्रांच नहर में गिरा
Pilibhit News - पूरनपुर के कलीनगर क्षेत्र में एक धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हरदोई ब्रांच नहर में गिर गया। स्थानीय लोगों ने चालक और हेल्पर को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे गायब थे। पुलिस ने जांच की और चालक के...

पूरनपुर/कलीनगर। खटीमा की तरफ धान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डगा के पास हरदोई ब्रांच नहर में जा गिरा। इससे आसपास मौजूद लोगों में खलबली मच गई। उन्होंने नहर के पानी में कूदकर चालक-हेल्पर को बचाना चाहा लेकिन वह गायब थे। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस की माने तो चालक सुरक्षित है। शाम तक ट्रक नहर में ही पड़ा रहा। हादसा रविवार की सुबह कलीनगर क्षेत्र के गांव डगा पुल का है। बताते हैं कि पूरनपुर की तरफ से धान से भरा एक ट्रक खटीमा जा रहा था। हरदोई ब्रांच नहर पुल पर पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जानकारी पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ लोगों ने ट्रक में चालक, हेल्पर होने की आशंका जताई और उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए। बताते हैं कि ट्रक में न तो चालक था और न ही हेल्पर। सूचना पर माधोटांडा पुलिस पहुंच गई और जानकारी जुटाई। चालक के न होने पर डूबने की आशंक जताई गई लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में चालक का सुरक्षित होना पाया गया। माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। ट्रक के मालिक से बात हुई है। उन्होंने चालक का सकुशल होना बताया है। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है। गनीमत रही कि चालक की जान बच गई। ट्रक स्वामी को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
00
धान कहां से जा रहा था जांच होगी : डीएफएमओ
जिले में की जा रही धान की खरीद के बीच पूरनपुर की तरफ से जा रहे धान से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर डीएफएमओ ने संज्ञान लिया है। मामले में जांच की जाएगी। आखिर जिले से बाहर धान कहां भेजा जा रहा था। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि धान भरा ट्रक जाने के दौरान हुए हादसे की सूचना मिली है। इसमें पता कराएंगे कि धान किसका है और कहां जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।