परिवहन निगम के अफसरों ने बस अड्डे का किया निरीक्षण
उप्र परिवहन निगम के रोडवेज बस अड्डे की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। बस अड्डे का सौंदर्यीकरण कराने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर...
न्यूरिया (पीलीभीत)। संवाददाता
उप्र परिवहन निगम के रोडवेज बस अड्डे की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। बस अड्डे का सौंदर्यीकरण कराने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। आने वाले समय में रोडवेज बस अड्डे पर बसें ठहरेंगी।
उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अवर अभियंता आरपी सिंह, धीरज मिश्रा रोडवेज बस अड्डा के सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण को पहुंचे। परिवहन निगम के अफसरों की टीम ने बस अड्डा के भवन और परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने रोडवेज बस अड्डे के संचालन की संभावनाओं को तलाशने का काम किया। निरीक्षण करने के बाद टीम चली गई। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन के पति अब्दुल फय्यूम आदि मौजूद रहे।
कस्बे से होकर जाता है पीटीआर को मार्ग
कस्बा न्यूरिया के अंदर होकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट तक मार्ग जाता है। अगर रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन और ठहराव शुरू हो जाए, तो आने वाले समय में यात्री आसानी से टाइगर रिजर्व के इंट्री गेट महोफ तक पहुंच सकेंगे।
