ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपरिवहन निगम के अफसरों ने बस अड्डे का किया निरीक्षण

परिवहन निगम के अफसरों ने बस अड्डे का किया निरीक्षण

उप्र परिवहन निगम के रोडवेज बस अड्डे की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। बस अड्डे का सौंदर्यीकरण कराने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर...

परिवहन निगम के अफसरों ने बस अड्डे का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 17 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूरिया (पीलीभीत)। संवाददाता

उप्र परिवहन निगम के रोडवेज बस अड्डे की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। बस अड्डे का सौंदर्यीकरण कराने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। आने वाले समय में रोडवेज बस अड्डे पर बसें ठहरेंगी।

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अवर अभियंता आरपी सिंह, धीरज मिश्रा रोडवेज बस अड्डा के सौंदर्यीकरण के लिए निरीक्षण को पहुंचे। परिवहन निगम के अफसरों की टीम ने बस अड्डा के भवन और परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने रोडवेज बस अड्डे के संचालन की संभावनाओं को तलाशने का काम किया। निरीक्षण करने के बाद टीम चली गई। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन के पति अब्दुल फय्यूम आदि मौजूद रहे।

कस्बे से होकर जाता है पीटीआर को मार्ग

कस्बा न्यूरिया के अंदर होकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट तक मार्ग जाता है। अगर रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन और ठहराव शुरू हो जाए, तो आने वाले समय में यात्री आसानी से टाइगर रिजर्व के इंट्री गेट महोफ तक पहुंच सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें