Train Guard Suspended After Flat Tire Incident on SLR शाहजहांपुर सवारी गाड़ी में गार्ड निलंबित, जांच के आदेश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTrain Guard Suspended After Flat Tire Incident on SLR

शाहजहांपुर सवारी गाड़ी में गार्ड निलंबित, जांच के आदेश

Pilibhit News - पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाली ट्रेन के गार्ड के ब्रेक यान में फ्लैट टायर की समस्या आई। जांच के बाद, सीनियर डीओएम ने गार्ड सूरज पाल को निलंबित कर दिया। ट्रेन संचालन के दौरान सभी स्टाफ को अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर सवारी गाड़ी में गार्ड निलंबित, जांच के आदेश

गार्ड के ब्रेकयान (एसएलआर) के पहिये में फ्लैट टायर (एक किस्म की आवाज) का मामला प्रकाश में आया है। इस पर पूरी चेकिंग के बाद रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को दी गई। इस पर सीनियर डीओएम ने ट्रेन के गार्ड को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले में ट्रेन संचालन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश लोको पायलट समेत गार्ड और स्टाफ को दिए गए हैं। मामला बीते दिवस शनिवार को अपराहन का है। पीलीभीत से शाहजहांपुर को जाने वाली 05417 सवारी गाड़ी करीब पौने तीन बजे पीलीभीत से रवाना हुई। इसके बाद भोपतपुर होते हुए बीसलपुर निगोही से शाहजहांपुर पहुंची। यहां वापसी में आने के लिए ट्रेन को पूरी तरह से चेक किया गया। ताकि कंटीन्यूटी सर्टिफिकेट दिया जा सके। पर इस बीच गार्ड के ब्रेक यान के नीचे पहिए से आवाज आने का मामला सामने आया। रेल कर्मियों ने इसका परीक्षण किया और रिपोर्ट स्टेशन सुपरवाइजरों समेत मंडलीय अधिकारियों को दी। सीनियर डीओएम ने पूरी रिपोर्ट पर गार्ड सूरज पाल को निलंबित कर जवाब तलब किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।