शाहजहांपुर सवारी गाड़ी में गार्ड निलंबित, जांच के आदेश
Pilibhit News - ट्रेन के गार्ड के ब्रेकयान में फ्लैट टायर का मामला सामने आया है। पूरी जांच के बाद गार्ड सूरज पाल को निलंबित कर दिया गया। घटना शनिवार को हुई जब 05417 सवारी गाड़ी पीलीभीत से शाहजहांपुर जा रही थी। रेल...

गार्ड के ब्रेकयान (एसएलआर) के पहिये में फ्लैट टायर (एक किस्म की आवाज) का मामला प्रकाश में आया है। इस पर पूरी चेकिंग के बाद रिपोर्ट मंडलीय अधिकारियों को दी गई। इस पर सीनियर डीओएम ने ट्रेन के गार्ड को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले में ट्रेन संचालन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश लोको पायलट समेत गार्ड और स्टाफ को दिए गए हैं। मामला बीते दिवस शनिवार को अपराहन का है। पीलीभीत से शाहजहांपुर को जाने वाली 05417 सवारी गाड़ी करीब पौने तीन बजे पीलीभीत से रवाना हुई। इसके बाद भोपतपुर होते हुए बीसलपुर निगोही से शाहजहांपुर पहुंची। यहां वापसी में आने के लिए ट्रेन को पूरी तरह से चेक किया गया। ताकि कंटीन्यूटी सर्टिफिकेट दिया जा सके। पर इस बीच गार्ड के ब्रेक यान के नीचे पहिए से आवाज आने का मामला सामने आया। रेल कर्मियों ने इसका परीक्षण किया और रिपोर्ट स्टेशन सुपरवाइजरों समेत मंडलीय अधिकारियों को दी। सीनियर डीओएम ने पूरी रिपोर्ट पर गार्ड सूरज पाल को निलंबित कर जवाब तलब किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।