Tragic Death of 1 5-Year-Old Due to Alleged Medical Negligence in Madhotanda निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Death of 1 5-Year-Old Due to Alleged Medical Negligence in Madhotanda

निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा

Pilibhit News - माधोटांडा के ग्राम शाहगढ़ में डेढ़ वर्षीय एकलव्य की तबीयत खराब होने पर निजी नर्सिंग होम में लाया गया। चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा

थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम शाहगढ़ निवासी डेढ़ वर्षीय एकलव्य पुत्र तौलेराम की तबीयत खराब होने पर उसको शहर के गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर परिजन आए। परिजनों ने बताया कि यहां चेकअप कराने के दौरान चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत होने के बाद पिरजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर हंगामा कर रहे परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर में लगे आरोपों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।