निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा
Pilibhit News - माधोटांडा के ग्राम शाहगढ़ में डेढ़ वर्षीय एकलव्य की तबीयत खराब होने पर निजी नर्सिंग होम में लाया गया। चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया,...

थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम शाहगढ़ निवासी डेढ़ वर्षीय एकलव्य पुत्र तौलेराम की तबीयत खराब होने पर उसको शहर के गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लेकर परिजन आए। परिजनों ने बताया कि यहां चेकअप कराने के दौरान चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत होने के बाद पिरजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर हंगामा कर रहे परिजनों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर में लगे आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।