Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Car-Tractor Collision on Bisalpur Pilibhit Highway Claims Life of 41-Year-Old Bhupendra Singh

गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्राली व कार में आमने सामने टक्कर

Pilibhit News - बीसलपुर पीलीभीत हाईवे पर शनिवार को एक कार और गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चला रहे युवक भूपेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 28 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

बीसलपुर पीलीभीत हाईवे पर स्थित गांव पकड़िया मंगली मोड के पास शनिवार को बीसलपुर की तरफ से गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की सामने से आ रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गये इससे कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बरेली में बहेड़ी के ग्राम डांडिया नगला निवासी बलवंत सिंह के पुत्र भूपेंद्र सिंह अपनी कार से शाहजहांपुर जा रहे थे। रास्ते में पकड़िया मंगली के पास जैसे ही कार पहुंची। वैसे ही बीसलपुर की ओर से गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली व कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। भूपेन्द्र सिंह (41) की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल शव को कार से बाहर निकाला। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी मीनू व माता उर्मिला देवा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र प्रणय 18 को छोड़ गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें