Tragic Accident at LH Sugar Factory Security Guard Killed by Uncontrolled Tanker हादसे में शुगर फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident at LH Sugar Factory Security Guard Killed by Uncontrolled Tanker

हादसे में शुगर फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की मौत

Pilibhit News - एलएच शुगर फैक्ट्री में एक सुरक्षा गार्ड वीरपाल की मौत हो गई। जब वह टेंकर को पीछे कर रहा था, तभी टेंकर अनियंत्रित होकर उसे टकरा गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में शुगर फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की मौत

एलएच शुगर फैक्ट्री गेट पर टेंकर पीछे करते वक्त अनियंत्रित हो जाने से फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा राजीव कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय वीरपाल पुत्र शिशु पाल इसी थाना क्षेत्र की एलएच शुगर फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है। गुरूवार दोपहर में वह फैक्ट्री गेट पर शीरे भरे टेंकर को पीछे करा रहा था। इस दौरान कैंटर चालक से कैंटर अनियंत्रित हो गया और कैंटर से टकराकर वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।