ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतट्रैफिक सिग्नल लगाने से शहर को मिलेगी जाम से निजात

ट्रैफिक सिग्नल लगाने से शहर को मिलेगी जाम से निजात

शहर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगना और डिवाइडर बन जाए तो शहर में आधी से अधिक ट्रैफिक समस्या खत्म हो जाएगी। यूं कहें कि शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी। शहर के चार मुख्य चौराहों पर...

ट्रैफिक सिग्नल लगाने से शहर को मिलेगी जाम से निजात
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 28 Sep 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगना और डिवाइडर बन जाए तो शहर में आधी से अधिक ट्रैफिक समस्या खत्म हो जाएगी। यूं कहें कि शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी। शहर के चार मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने और डिवाइडर बनाने को लेकर एसपी ने गंभीरता दिखाई। इस मामले में एसपी ने नगर पालिक परिषद के अधिशाषी अभियंता पत्र भेजकर सिग्नल लाइट और डिवाइडर बनाने की मांग की। एसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शहर में वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसमें चलते शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। ट्रेफिक पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल पा रहा है। शहर के मुख्य चौराहों पर अगर सिग्नल लाइट और डिवाइर बन जाए तो कहीं हद तक ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सकती है। इसको लेकर अधिशाषी अभियंता को पत्र भेजा गया है। एसपी ने बताया कि शहर के मुख्य चार चौराह छतरी चौराहा, गौहनिया, आसाम व उपाधि कालेज चौराहे और आसाम चौराहे पर सिग्नल लाइट लाल, हरी लाइट और डिवाइड बनाने की मांग की है। एसपी ने बताया कि इन संसाधनों से शहर में जाम से तो निजात मिलेगा साथ ही शहर भी खूबसूरत दिखेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें