ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतट्रैक्टर-ट्राली के सामने बाघिन आने पर ग्रामीण के उड़े होश

ट्रैक्टर-ट्राली के सामने बाघिन आने पर ग्रामीण के उड़े होश

गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर...

गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर...
1/ 2गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर...
गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर...
2/ 2गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 17 Dec 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के सामने बाघिन आ गई। इससे चालक डर गया और ट्रैक्टर को रोक दिया। रोशनी लगने पर बाघिन रेलवे क्रासिंग से होते हुए गन्ने के खेत में चली गई। सूचना पर वन टीम ने पहुंचकर पगचिन्ह ट्रेस किए हैं। बाघिन की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

क्षेत्र की माला रेंज के गांव महुआ में एक बार फिर बाघिन की दहशत पैदा हो गई है। रविवार तड़के तेजपाल ट्रैक्टर ट्राली से अपना गन्ना लेकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर निकलते ही रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक्टर की लाइट में बाघिन नजर आई जो रेलवे क्रासिंग पर कर रही थी। बाघिन को देखने ही वह सहम गए। ट्रैक्टर की लाइट की रोशनी पड़ते ही वह रेलवे लाइन से खेतों की तरफ चली गई। इसके बाद वह अपना गन्ना लेकर एलएच शुगर फैक्ट्री चले गए। वापस आने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी।

ग्रामीण रेलवे लाइन के आसपास के खेतों की तरफ गए तो उन्होंने हीरालाल के गेहूं बुवाई वाले खेत बाघिन के पगचिन्ह देखे। ग्रामीणों का कहना है कि हीरालाल के खेत के पड़ोस में पुत्तू लाल के गन्ने के खेत में बाघिन छुप गई है। इससे ग्रामीणों में दशहत देखी जा रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पगचिन्ह ट्रेस किए हैं। साथ ही ग्रामीणों को भी सर्तकता बरतने की सलाह दी।

थाना क्षेत्र की माला रेंज के गांव पिंडरा में ग्राम प्रधान रमेशचंद्र के यहां रविवार को वन विभाग ने गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें बाघ से सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। इस मौके पर वन विभाग की टीम के बीट प्रभारी सत्यवीर संधू, वन दरोगा पराग ऋषि, वाचर राजाराम, उमाशंकर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें