ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगौहनिया में 18 एकड़ खड़ी फसलों पर चला ट्रैक्टर

गौहनिया में 18 एकड़ खड़ी फसलों पर चला ट्रैक्टर

तहसीलदार केबी सिंह के निर्देशन में सोमवार को गौहनिया गांव में ग्रामसमाज की जमीन पर पुलिस प्रशासन का चाबुक चला। यहां करीब 35 एकड़ सरकारी जमीन पर आसपास के गांववालों ने अपनी फसलें उगा...

गौहनिया में 18 एकड़ खड़ी फसलों पर चला ट्रैक्टर
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 22 Jan 2018 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसीलदार केबी सिंह के निर्देशन में सोमवार को गौहनिया गांव में ग्रामसमाज की जमीन पर पुलिस प्रशासन का चाबुक चला। यहां करीब 35 एकड़ सरकारी जमीन पर आसपास के गांववालों ने अपनी फसलें उगा लीं। वर्षों से यहां कब्जाकर फसलों की पैदावार का किस्सा चलता रहा। मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। तहसीलदार ने बताया कि पहले दिन लेखपाल की कई टीमों के साथ थाने की फोर्स मौजूद रही। जमीन का चिन्हीकरण किया गया। तहसीलदार ने मौके पर खड़े होकर दो ट्रैक्टरों से फसलों को जुतबा दिया। कब्जेदार लोग दूर से ही खड़े होकर भारी पुलिसफोर्स के आगे तमाशबीन बने रहे। तहसीलदार ने बताया कि पहले दिन शाम तक करीब 7 हेक्टयर भूमि से कब्जा हटवा दिया गया। देरशाम तक कार्रवाई चलती रही। तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें