Tiger Attacks Stray Cattle Near Ramnagar Authorities Respond रामनगर गौशाला के बाहर बाघ ने किया गौवंश का शिकार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Attacks Stray Cattle Near Ramnagar Authorities Respond

रामनगर गौशाला के बाहर बाघ ने किया गौवंश का शिकार

Pilibhit News - रात के समय रामनगर जगतपुर के जंगल में एक बाघ ने आवारा गौवंश का शिकार किया। ग्राम प्रधान कुंदनलाल ने घटना की सूचना सामाजिक वानिकी विभाग को दी। वन विभाग ने गौशाला की सुरक्षा को लेकर चौकीदार को निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 14 Sep 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर गौशाला के बाहर बाघ ने किया गौवंश का शिकार

दियोरिया कला में रामनगर जगतपुर गौशाला के बाहर जंगल में रात के समय बाघ ने एक आवारा गौवंश को शिकार बना लिया। ग्राम प्रधान कुंदनलाल ने घटना की सूचना सामाजिक वानिकी बीसलपुर को दी। वन दरोगा सुरेश गंगवार, वनरक्षक इकवाल, टाइगर ट्रेकर ततीर अहमद,राम औतार, भूपराम आदि मौके पर पहुंचे। बरखेड़ा विकास खंड के गांव रामनगर जगतपुर में गांव के बाहर जंगल में गौशाला है। गौशाला की सुरक्षा के लिए चारों तरफ से तार फेसिंग की गई है । शनिवार की रात गौशाला के बाहर जंगल में बाघ ने आवारा गौवंश का शिकार किया। सुबह जब चौकीदार ने गौवंशीय पशु का शव देखा।

तो उसने ग्राम प्रधान कुंदनलाल को घटना की सूचना दी। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना सामाजिक वानिकी विभाग बीसलपुर को दी।सूचना मिलते ही वन दरोगा सुरेश गंगवार वनरक्षक इकवाल टाइगर ट्रेकर ततीर अहमद,राम औतार भूपराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौवंश के अवशेष देखे। टीम ने बाघ के पगमार्क भी ट्रेस किए। वन विभाग ने चौकीदार से गौशाला में रहने वाले गौवंशीय पशुओं को गौशाला के अंदर रखने के निर्देश दिए हैं। बाघ की दहशत को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों से अकेले खेतों की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।