ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीततीन और लोगों ने जीती कोरोना से जंग

तीन और लोगों ने जीती कोरोना से जंग

एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर...

एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर...
1/ 2एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर...
एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर...
2/ 2एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 02 Sep 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

एमसीएच विंग में बने एलटू अस्पताल से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी हो गया है। आठ से दस दिनों में लोग ठीक हो रहे हैं। पहले एक बुजुर्ग और इसके बाद पूरनपुर की गर्भवती की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया था।

एलटू अस्पताल के चिकित्सक डा. मंजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। इसमें कोरोना से जंग जीतने वाले पिपरा खास के अरविंद, मोहल्ला हबीबुल्ला के शिवम तिवारी, मरौरी के हुकुम सिंह को प्रमाणपत्र देकर घर भेजा गया। अभी तक छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सात गंभीर लोगों को बरेली रेफर किया गया है।

कोरोना संक्रमित का शव देने से इंकार, बरेली में अंतिम संस्कार

बिलसंडा। बरेली में कोरोना संक्रमित बिलसंडा के कालेज कर्मी का शव देने से अस्पताल प्रशासन ने इंकार कर दिया। सोमवार दोपहर को बरेली के राजश्री कोविड अस्पताल में कालेज कर्मी की मौत हुई थी। काफी बाचचीत के बाद अस्पताल प्रशासन ने सिर्फ दो लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी। जिसके बाद चेयरमैन बिलसंडा और उनके भाई बरेली पहुंचे। सिटी शमसान भूमि पर कालेज कर्मी का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत किया गया। पूरा परिवार इस घटना के बाद सदमें में हैं। दिवंगत कालेज कर्मी के वृद्ध माता पिता पीलीभीत कोविड अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें बेटे की मौत की खबर अब तक नहीं दी गई। कर्मी के मासूम बच्चे, पत्नी समेत परिवार अंतिम दर्शन तक न कर पाने को लेकर बिलख रहा है। परिवार में 11 लोग कोरोना पाजीटिव होने के कारण बिलसंडा में पक्का तालाब का पूरा मोहल्ला सील कर दिया गया है। नगर पंचायत की टीम सेनेटाइज करने में जुटी है।

बिलसंडा में होम आइसोलेट किए गए पॉजीटिव

बिलसंडा। कोरोना संक्रमित तीन केस मंगलवार को बिलसंडा में एंटीजन किट से हुई जांच में सामने आए हैं। सीएचसी में लगाए गए कोविड कैंप में नांद, सिंबुआ और बिलसंडा नगर का एक एक केस पाजिटिव मिला है। सीएचसी अधीक्षक डा. श्रीराम वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 120 एंटीजन व 50 आरटीपीसीआर जांच हुईं। पाजिटिव मिले लोगों को घरों में ही होम आईसोलेट कराया गया है। अधीक्षक ने बताया कि बिलसंडा के संक्रमित की बरेली में मौत के मामले में उनके परिवार पर भी हम लोग नजर रखे हैं। कई लोग पाजिटिव आने के बाद सभी के स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है।

चीफ फार्मासिस्ट की हालत में सुधार, तीन लेखपाल संक्रमित

पूरनपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 204 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई जिसमें तहसील के तीन लेखपालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा दो बार पॉजिटिव आ चुकी विधायक की रिपोर्ट तीसरी बार नेगेटिव आई। उनकी पत्नी और बहू ने भी संक्रमण को परास्त कर दिया। एंटीजन किट से हुई जांच में सास बहू की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। लेखपालों के पॉजिटिव निकलने के बाद चौथी बार तहसील परिसर को सील कर दिया गया। कोरोना से जूझ रहे चीफ फार्मासिस्ट का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। एमओईसी डॉक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनकी हालत में सुधार हुआ है। फोन पर उनका हालचाल लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें