ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतधार्मिक स्थल के इमाम की गर्दन काटने की दी धमकी

धार्मिक स्थल के इमाम की गर्दन काटने की दी धमकी

नगर के एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल के इमाम के साथ गाली गलौज की। इसके अलावा मौका मिलने पर हाफिज की गर्दन काटने की भी धमकी दी। हाफिज ने कई लोगों के साथ...

धार्मिक स्थल के इमाम की गर्दन काटने की दी धमकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 01 Feb 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल के इमाम के साथ गाली गलौज की। इसके अलावा मौका मिलने पर हाफिज की गर्दन काटने की भी धमकी दी। हाफिज ने कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी के मुताबिक देानों ही पक्षों की बात सुनने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नगर के मोहल्ला रजागंज के रहने वाले हाफिज जकी खां नूरी का आरोप है नगर का रहने बाला एक व्यक्ति आए दिन मौलानाओं व हाफिजों को खुलेआम गाली गलौज कर अपशब्दों का प्रयोग करता है। आरोपी ने भारतीय संविधान के खिलाफ भी टिप्पणी की है। इसके अलावा एक धार्मिक स्थल के सदर की मौका मिलने पर गर्दन काटने की धमकी दी है। रविवार देर शाम हाफिज ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और संविधान का अपमान करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा धमकी देने की ऑडियो भी उनके पास सुरक्षित है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया धार्मिक स्थल के इमाम के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में तहरीर मिली है। इसकी ऑडियो भी वायरल होने की बात कही जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इमाम ने बताया कि धर्म की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ फतवा जारी किया है ताकि कोई इनसे ताल्लुक न रखे।

एक दिन पहले वायरल हुई थी वीडियो

एक दिन पहले मौलाना ने वीडियो वायरल कर मेडिकल संचालक को एक धर्म से बाहर करने की बात कही थी। उनसे किसी प्रकार की खरीदारी व दुआ सलाम न करने को कहा। यहां तक कि उनके जनाजे में शामिल न होने की बात कही थी।

मेडिकल चालक ने मांगा न्याय

एक दिन पहले मेडिकल संचालक ने भी भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाकर वीडियो वायरल की थी। उनका कहना है कि नगर में हो रही गौकशी और रामलीला मैदान को कब्जा मुक्त कराने को लेकर उनके खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीएम सहित अन्य अफसरों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

दोनों ही पक्षों की तहरीर मिली है। जांच कराने के बाद ही कोई अग्रिम प्रक्रिया की जा रही है। इनके बीच आपस दारी को कोई विवाद तो नहीं इसे भी चेक किया जा रहा है।

- जय प्रकाश, एसपी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें