बरखेड़ा। हिन्दुस्तान संवाद
नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता उर्फ पप्पन के रिश्तेदार की चार पहिया गाड़ी थाने के समीप पूर्व चेयरमैन की दुकान के बाहर खड़ी हुई थी। शनिवार रात चोर वहां पहुंचे और उनकी गाड़ी के चारों पहिए खोलकर ले गए।
रविवार सुबह लोगों ने गाड़ी के पहिए गायब देखे तो मामले की सूचना पूर्व चेयरमैन को दी। सूचना के बाद पहुंचे पूर्व चेयरमैन गाड़ी की हालत देखकर दंग रह गए। कार के पहिए चोरी होने की जानकारी होने पर कस्बे के लोग भी अचरज में पड़ गए। हालांकि कार पूर्व चेयरमैन के रिश्तेदार की हैं,जो अभी गैरजनपद गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही पुलिस को चोरी की सूचना दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक वीरेश कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।