Thieves Steal Thousands in Goods Amid Police Investigation of Terrorist Connections हजारों का सामान सहित बकरा और मुर्गा भी ले गए चोर, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThieves Steal Thousands in Goods Amid Police Investigation of Terrorist Connections

हजारों का सामान सहित बकरा और मुर्गा भी ले गए चोर

Pilibhit News - पूरनपुर के गांव टंडोला में पुलिस आतंकियों के कनेक्शन की जांच कर रही थी, इसी बीच चोरों ने चार जगहों से लाखों का सामान चुरा लिया। चोरों ने 60 लीटर डीजल, एक बकरा, मुर्गा और ट्रैक्टर की बैटरी भी चुराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on
हजारों का सामान सहित बकरा और मुर्गा भी ले गए चोर

पूरनपुर। इन दिनों पुलिस आतंकियों का कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। इसका फायदा उठाकर चोरों ने एक गांव में चार अलग अलग स्थानों से हजारों का सामान पार कर लिया। एक घर से बकरा और मुर्गा भी चोर उठा ले गए। जानकारी लगने के बाद गांव में खलबली मची हुई है। मामले की तहरीरे पुलिस को दी गई हैं। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव टंडोला में 27 दिसंबर रात शाहिद अली, सद्दाम अली, सईक अहमद, मोईद अली के यहां चोरों ने जमकर तांडव मचाया। सुबह उठे परिवार के लोग घर में रखा सामान गायब होने से हैरान रह गए। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सद्दाम अली ने बताया घर में घुसे चोरों ने 60 लीटर डीजल, एक बकरा व मुर्गा चोरी कर लिया। सद्दाम अली व सईक अहमद का एक एक बैट्रा एंव मोहिद अली के घर के बाहर ट्रैक्टर से बैट्रा चोरी कर ले गए। चोरों की काफी तलाश की लेकिन जानकारी नहीं लग सकी। मामले की तहरीरं पुलिस को दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।