ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपूरनपुर में संकलन केंद्र न होने से होगी परेशानी

पूरनपुर में संकलन केंद्र न होने से होगी परेशानी

शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों को जमा करने के लिए एक संकलन केंद्र बनाया गया है, जो नाकाफी है। पूरनपुर में संकलन केंद्र न...

पूरनपुर में संकलन केंद्र न होने से होगी परेशानी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 14 Mar 2022 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों को जमा करने के लिए एक संकलन केंद्र बनाया गया है, जो नाकाफी है। पूरनपुर में संकलन केंद्र न बनने से केंद्र व्यवस्थापकों को कापियों को समय से पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 24 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कापियों को जमा करने के लिए संकलन केंद्र बनाया गया है, जहां पर पूरे जनपद के केंद्रों की कापियां जमा की जाएगी। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बने परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को कापियां संकलन केंद्र तक समय से पहुंचाना काफी मुश्किल है। उस क्षेत्र के केंद्र व्यवस्थापकों ने डीआईओएस से पूरनपुर में उप संकलन केंद्र बनाए जाने की मांग रखी थी, जिसे बोर्ड के निर्णय पर टाल दिया गया। हर दिन 70 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर समय से कापियां जमा होना मुश्किल होगा। अभी तक उप संकलन केंद्र बनाए जाने के निर्णय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि बोर्ड परीक्षा को एक सप्ताह से कम समय रह गया है।

--

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े