ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतछात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम पहुंची गांव

छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम पहुंची गांव

जिले में बुखार से बढ़ रही मौतों की संख्या को देख स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है। ओड़ाझार गांव में छात्रा की मौत के बाद सीएचसी अधीक्षक ने टीम के साथ पहुंचकर लोगों का परीक्षण कराया।वायरल से ओड़ाझार...

छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य टीम पहुंची गांव
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 16 Sep 2018 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बुखार से बढ़ रही मौतों की संख्या को देख स्वास्थ्य महकमा गंभीर हो गया है। ओड़ाझार गांव में छात्रा की मौत के बाद सीएचसी अधीक्षक ने टीम के साथ पहुंचकर लोगों का परीक्षण कराया।वायरल से ओड़ाझार गांव में छठी क्लास की छात्रा कुसुमा की मौत के बाद शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्रीराम वर्मा स्वास्थ्य टीम लेकर गांव पहुंचे। टीम सबसे पहले मृत छात्रा के ही घर पहुंची। परिजनों से पूरी बात करने बाद बाकी सदस्यों का परीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया कि परिवार सभी लोग बिल्कुल ठीक हैं। बताया कि कुसुमा को 10 सितम्बर को बुखार आया था। गांव में दो दिन तक उसे दवा दिलाई गई। मगर हालत में सुधार नहीं हुआ। 13 सितम्बर को उसकी मौत हो गई। टीम ने गांव में अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। हालांकि गांव में एक दो छोड़ कोई भी वायरल पीड़ित नहीं मिला। अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि बुखार आने पर सावधानी बरतते हुए योग्य डाक्टर से ही इलाज लें। रांठ व सिंबुआपुर गांव में भी स्वास्थ्य टीम पहुंची और लोगों का परीक्षण किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें