ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकेंद्रीय मंत्री ने कई गांवों में की जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री ने कई गांवों में की जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी रविवार को बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पड़री, ज्योराह कल्यानपुर, मचवा खेड़ा, प्रताप दांडी, मसीत, अधकटा, पचपेड़ा पुखा, खरगाई खुर्द रमबोझा, बसई पुरैना आदि ग्रामों में जनसभाएं की।...

केंद्रीय मंत्री ने कई गांवों में की जनसभाएं
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 05 Nov 2018 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी रविवार को बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पड़री, ज्योराह कल्यानपुर, मचवा खेड़ा, प्रताप दांडी, मसीत, अधकटा, पचपेड़ा पुखा, खरगाई खुर्द रमबोझा, बसई पुरैना आदि ग्रामों में जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है।

लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याएं सुनने और उनका बोझ हल्का करने गांव गांव जाती हैं और एक मां की तरह उनका दुख दर्द दूर करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है हर गांव विकसित हो और हर घर मे खुशहाली हो। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने बिजली, गैस, शौचालय, आवास, पेंशन, मुद्रा लोन आदि योजनाओं की स्तिथि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं की शादी कराने की बात भी कही। बोली कि जरूरतमंद परिवार उनके कार्यालय में जल्द से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। उसके बाद वह एक मां की तरह कन्यादान करेंगी। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में सांसद निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी जाना। केंद्रीय मंत्री ने जनसभाओं के बाद ग्रामवासियों की जनसमस्याएं भी सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्री के पीआरओ राकेश गंगवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल वर्मा, हरिद्वारी लाल गंगवार, छेदालाल गंगवार, सुमित मिश्रा, पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता पप्पन, परमेश्वरी दयाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें