ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकुकड़ीखेड़ा से सरोरा तक सड़क बदहाल, 41 साल पहले हुआ था निर्माण

कुकड़ीखेड़ा से सरोरा तक सड़क बदहाल, 41 साल पहले हुआ था निर्माण

जहानाबाद क्षेत्र की कुछ सड़कों का निर्माण न होने से क्षेत्र की जनता काफी निराश है। इसमें मुख्यरूप से कुकड़ीखेड़ा और सरोरा गांव को जाने वाली सड़क की...

कुकड़ीखेड़ा से सरोरा तक सड़क बदहाल, 41 साल पहले हुआ था निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जहानाबाद। संवाददाता

जहानाबाद क्षेत्र की कुछ सड़कों का निर्माण न होने से क्षेत्र की जनता काफी निराश है। इसमें मुख्यरूप से कुकड़ीखेड़ा और सरोरा गांव को जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से आए दिन हादसे होते है।

जहानाबाद से मिलक काजी तक जाने सड़क और कुकड़ीखेड़ा से सरोरा तक जाने वाली सड़क पिछले काफी समय से खस्ताहाल है। पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबू रामस्वर्गीय बाबूराम सत्संगी ने कुकड़ीखेड़ा से सरौरा तक सड़का का निर्माण 1980 में कराया था, जब से आज तक दूसरी बार यह सड़क नहीं बनी। करीब 41 साल पहले बनी सड़क अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं जहानाबाद से मिलक काजी तक जाने वाली तीन किलोमीटर सड़क भी बदहाल है। इसके अलावा सरोली से गोनेरा तक जाने वाली दो किलोमीटर सड़क पर भी बड़े बड़े गड्डे हैं। खराब सड़कों की वजह से आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते है, इसके बाद भी कोई जिम्मेदारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें