बदहाल शहीद स्मारकों पर सौंदर्यीकरण के साथ होंगे कार्यक्रम
15 अगस्त 2021 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। सरकारी स्तर पर एक साल तक कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर चार फरवरी 2021...

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
15 अगस्त 2021 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। सरकारी स्तर पर एक साल तक कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर चार फरवरी 2021 से चार फरवरी 2022 तक चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहीद स्मारक स्थलों पर सुंदरीकरण के अलावा कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही जा रही है। इसको लेकर प्रमुख सचिव ने स्मारक स्थलों से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। बतादें कि पूरनपुर में भी दो शहीद स्मारक हैं।
चौरी चौरा शताब्दी समारोह के तहत वर्ष भर कई कार्यक्रमों का आयोजन करने के संबंध में कार्ययोजना बनाने को लेकर प्रमुख सचिव की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। बताते हैं कि राज्य से सभी जनपदों में स्वाधीनता आंदोलन और आजादी के बाद के युद्धों में शहीद हुए जवानों की याद में शहीद स्मारक हैं। इनके बारे में आम जनमानस सहित युवा पीढ़ी को तथ्यपरक जानकारी होनी चाहिए। इसको लेकर चौरी चौरी शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत लोगों को जागरूक करने के साथ शहीद स्मारक स्थलों का सौंदर्यकरण कराया जाएगा।
पत्र में कहा गया है कि 15 अगस्त 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके मद्देनजर 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त, 2022 तक वर्ष भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, परिजनों को किया जाएगा। आयोजन के लिए सभी शहीद स्मारक स्थलों को चिह्नित कर उनके सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार कर कार्य को आगे बढ़ाया जाए। समारोह हो लेकर शासन स्तर से सभी जिलों के शहीद स्मारक स्थलों की रिपोर्ट मांगी गई है। पूरनपुर एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शासन स्तर से रिपोर्ट मांगी गई है। पूरनपुर में खमरिया तिराहे और गांव मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक स्थल है। इनका पूरा विवरण तैयार कर भेजा रहा है।
