ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकाली मंदिर पर अमावस्या को लगा मेला

काली मंदिर पर अमावस्या को लगा मेला

गांव परासी रामकिशन के काली मंदिर पर अमावस्या को मेले का आयोजन किया गया। मेले में होली गीत प्रतियोगिता कराई गई। सुबह से ही मां काली के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी...

काली मंदिर पर अमावस्या को लगा मेला
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 17 Mar 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव परासी रामकिशन के काली मंदिर पर अमावस्या को मेले का आयोजन किया गया। मेले में होली गीत प्रतियोगिता कराई गई। सुबह से ही मां काली के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही।बीसलपुर का काली मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर में रखी मूर्ति चमत्कारी मूर्ति है। तालाब की खुदाई के दौरान मूर्ति निकली थी। मूर्ति का एक हाथ कटने पर उसमे से दूध की धार निकलने के बाद सैकड़ों वर्ष पूर्व गांव के जमीदार ने वहीं पर मंदिर बनवा दिया और तालाब को देवल ताल के नाम से बुलाया जाता है। चैत्र माह की अमावस्या को विशाल मेला लगता है। शनिवार को मंदिर पर सुबह से ही भीड़ जुट गई। हजारों श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना कर मां से मन्नते मांगी। वहीं कई गांव से आई होली चौपई टीमों के बीच होली गीत प्रतियोगिता कराई गई। मेले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस तैनात रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें